Sunita gupta

Add To collaction

भीलनी की जात

नारी हूँ गरीब की ,भीलनी की जात है।
//////////////////////////////////////////
नारी हूॅ गरीब की ,भीलनी की जात है ।
तार दियो नाथ तुम्हे कौन बड़ी बात है । 

गुरु ने  बताया  बिन  बुलाए  चले  आयेगे।
जो भी तू खिलायेगी वो खाते चले जायेंगे।
प्रभु  के  यहाँ  न कोई  छोटी बड़ी जात है।
तार  दियो नाथ , ,,, ,,, 

      मन  से पुकारोगे तो  प्रभु  मिल जायेगे।
      सरल बन जाओगे तो प्रभु मिल जायेगे।
      प्रभु के यहाँ न होती कोई छुआ छात है।
      तार दियो नाथ ,,,,,,,,,, 

आँखो  मे आँसू  मन मे  याद हो तुम्हारी।
भव  पार कर  दो  ऐसी ,लगन  है हमारी।
रोज-रोज'सरिता'से न होती मुलाकात है।
तार दियो नाथ,,,,

सुनीता गुप्ता 'सरिता' कानपुर उ प्र

   17
7 Comments

Bahut khoob 💐🙏🌺

Reply

Bahut khoob 🙏🌺💐

Reply

Supriya Pathak

30-Sep-2022 11:10 PM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply